खेल जगत में फैंस को हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबले का बेसब्री से इंतजार होता है फिर चाहे वह क्रिकेट हो हॉकी हो या फिर फुटबॉल का ही मैच क्यों ना हो। फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबाल महासंघ कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
Perfect start to #SAFFChampionship2023 for the #BlueTigers 🐯
An absolutely dominant performance 💙🇮🇳💪🏽 #INDPAK #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/tUEFWGUffN
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 21, 2023
SAFF Cup के ग्रुप ए में बुधवार यानी 21 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया टूर्नामेंट के इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी इसमें के हीरो सुनील छेत्री रहे जिन्होंने हैट्रिक जमाई है।
मैच का पहला गोल सुनील ने दसवें मिनट में ही दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी पाकिस्तान का मौका था। लेकिन मैच के 16 मिनट में दूसरा गोल दाग कर दो हीरो की मजबूत बढ़त दिला दी थी यह दूसरा गोल पेनल्टी से आया था। और यही से पाकिस्तान के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया था। मैच के पहले हाफ में पाकिस्तान टीम इस दबाव से निकल नहीं सकी। जबकि टीम इंडिया पूरी तरह हावी नजर आई। पहला हाफ टीम इंडिया के नाम रहा जिसने 2-0 की बढ़त बना रखी थी।