जीरो सी एण्ड डी वेस्ट बनेगा इंदौर, अभियान शुरु

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 12, 2020
pratibha pal

इन्दौर, दिनांक 12 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में निगम के समस्त झोनल अधिकारियों द्वारा उनके झोन क्षेत्र के अन्तर्गत सीएण्डडी वेस्ट (पक्का वेस्ट मटेरियल) हटाने एवं शहर को जीरो सीएण्डडी वेस्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत समस्त झोनल अधिकारियों द्वारा उनके झोन क्षेत्र में जहा भी सीएण्डडी वेस्ट पडा हुआ है, उसे टेचिंग ग्राउण्ड स्थित सीएण्डडी प्लान्ट पर पहुचाया जा रहा है। उक्त प्लान्ट पर सीएण्डडी वेस्ट से पेव्हर ब्लाक एवं ईंट बनाने का कार्य किया जावेगा। सीएण्डडी वेस्ट वेस्ट उठाने हेतु 02 जेसीबी 04 डम्पर एवं 17 टेक्टर ट्राली का संसाधन अतिरिक्त रुप से उपलब्ध् कराये गए है।

जीरो सी एण्ड डी वेस्ट बनेगा इंदौर, अभियान शुरु

आयुक्त पाल ने प्रत्येक झोनल को सीएण्डडी वेस्ट अभियान चलाने व पुरे शहर को जीरों सीएण्डडी वेस्ट करने के निर्देश दिये गए है साथ ही निगम के इन्दौर 311 एप पर सीएण्डडी वेस्ट हटाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उक्त एप पर नागरिकों को जिस स्थान पर सीएण्डडी वेस्ट पडा हुआ है उसकी जानकारी दी जाना है। जिसके अन्तर्गत कोई भी नागरिक खुले प्लाट या मैदान पर अथवा अन्य स्थान पर कही भी सीएण्डडी वेस्ट पडा हुआ है तो उसकी जानकारी इन्दौर 311 एप पर दे सकते है। जहा से निगम द्वारा सीएण्डडी वेस्ट उठाने व हटाने की कार्यवाही की जावेगी। उक्त अभियान के अन्तर्गत निगम द्वारा पिछले चार दिनों झोन क्रमांक 02, 09 व 17 से लगभग सभी क्षेत्रों से एवं झोन क्रमांक 10, 14, 16 एवं 19 के अधिकांश क्षेत्रों से सीएण्डडी वेस्ट हटाने का कार्य निरन्तर किया गया एवं विगत चार दिनों में लगभग 40 बडे डम्पर एवं 100 टेक्टर ट्राली से अधिक सीएण्डडी वेस्ट टेªचिंग ग्राउण्ड स्थित प्लान्ट पर भेजा जा चुका है।

जीरो सी एण्ड डी वेस्ट बनेगा इंदौर, अभियान शुरु

आयुक्त द्वारा बताया गया कि निगम द्वारा समस्त शहर से सीएण्डडी वेस्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है इसके उपरान्त अगर किसी द्वारा सीएण्डडी वेस्ट फैलाते हुए या पटकते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारी पेनेल्टी लगाने की कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा शासकीय ऐजेन्सियों द्वारा भी जो निर्माण के दौरान यदि सीएण्डडी वेस्ट निकलता है तो उसे टेचिंग ग्राउण्ड भेजने हेतु सूचित किया गया है।

जीरो सी एण्ड डी वेस्ट बनेगा इंदौर, अभियान शुरु

आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि, यदि उनके आसपास या उनकी निगाह में कही सीएण्डडी वेस्ट पडा हुआ दिखाई देता है तो वह इन्दौर 311 एप पर उसकी जानकारी डाले और शहर को ‘‘जीरो सीएण्डडी वेस्ट‘‘ करने के निगम के अभियान में सहयोग प्रदान करें।