योगी की स्पेशल फ़ोर्स, बिना वारंट हो सकती है तलाशी और गिरफ्तारी

Akanksha
Published on:

लखनऊ: उत्तर परदेश की योगी सरकार ने स्पेशल सिक्यूरिटी फ़ोर्स का गठन किया है। ये फ़ोर्स उत्तर प्रदेश में बिना किसी वारंट के गिरफ्तारी और तलाशी ले सकती है। ख़ास बात तो ये है कि बिना सरकार की इजाजत के इस फ़ोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट भी संज्ञान नहीं ले सकेगा।

उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, दफ्तरों,औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा SSF करेगी। SSF की सेवाएं पेमेंट देकर निजी क्षेत्र भी ले सकेंगे। SSF का मुखिया एडीजी स्तर का अधिकारी होगा। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जून को उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स के गठन को मंजूरी दे दी थी। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए SSF के गठन की मंजूरी के बाद अब गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

यूपी SSF को स्पेशल पावर दी गई है। इसके तहत फोर्स के किसी भी सदस्य के पास अगर यह विश्वास करने का कारण है कि तलाशी वारंट इशू कराने में लगने वाले वक्त के दौरान अपराधी भाग सकता है या साक्ष्य मिटा सकता है तो ऐसी स्थिति में वो उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर सकता है।

इतना ही नहीं वो तत्काल उसकी संपत्ति और घर की तलाशी भी ले सकता है।. SSF के जवान ऐसा तभी कर सकते हैं जब पूर्ण विश्वास हो कि जिसके खिलाफ वो एक्शन ​ले रहे हैं, उसने अपराध किया है।