MP

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने रविवार का पूर्ण लॉकडाउन किया खत्म, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 8, 2020
lockdown

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। जिसके चलते पहले सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था, हालांकि वर्तमान में अनलॉक-4 जारी हो चूका है। जिसके चलते मेट्रो ट्रैन और अन्य कई सेवाओं में सरकार ने छूट देदी है। इस बीच उत्तरप्रदेश सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुए। प्रदेश में लगे साप्ताहिक लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। बता दे कि प्रदेश में हर रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रहेगी। जिसके चलते सीएम योगी ने अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया।

मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि,”कंटेनमेंट जोन को छोड़ अन्य स्थानों पर सभी होटल और रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि,”अब सरकार ने रविवार की बंदी की बाध्यता भी खत्म कर दी है। यानी अब बाजारों में पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकेगी।” बता दे कि इससे पहले प्रदेश में दो दिनों का सप्ताहांत लॉकडाउन शनिवार और रविवार को होता था। हालांकि पिछले दिनों योगी सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया था और अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है।

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने रविवार का पूर्ण लॉकडाउन किया खत्म, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में भी तेज़ी लाने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने कहा कि,”दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।” इसके साथ ही सीएम योगी ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1,000 आईसीयू बेड्स तैयार करने और कन्टेनमेंट जोन में सभी लोगों की कोरोना जांच सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।