सालों की मेहनत रंग लाई, विधायक ने 49 साल की उम्र में की 10वीं पास

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 25, 2021

नई दिल्ली। “शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती” यह लाइन तो आपने बहुत बार सुनी होगी लेकिन आज हम आपको इसका एक उदाहरण भी देने जा रहे है। दरअसल, ओडिशा के सत्तारूढ़ी पार्टी बीजद के नेता पूर्वचंद्र स्वैन ने 49 साल की उम्र में 10वीं पास की। बता दें कि, ओडिशा बोर्ड की 10 वीं की ऑफलाइन परीक्षा में 5 हजार 233 बच्चे शामिल हुए थे इन विद्यार्थियों में से एक विधायक पूर्वचंद्र स्वैन भी थे। गौरतलब है कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से इस समय ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम हो रहे है।

लेकिन विधायक स्वैन ने भी कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा दी थी। जिसमें वो फैल हो गए थे। इसके बाद जिन छात्र- छात्राओं को परिणाम से आपत्ति थी। उनके लिए ऑफलाइन बोर्डपरीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसमें 5 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे, जिनमें से 80.83 पास हो चुके है। इनमें 3,100 छात्र है जबकि 2,133 लड़कियां है।

वहीं गंजाम जिले के सुरादा से बीजद (BJD) विधायक स्वैन को 49 साल की उम्र में यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा बी-2 ग्रेड के साथ पास की है और 500 में 340 नंबर प्राप्त किए हैं। सुरादा गर्ल्स हाईस्कूल में उन्होंने सभी परीक्षाएं दीं। वहीं आंकड़ों के अनुसार, विधायक स्वैन ने पेटिंग में सबसे ज्यादा 85 नंबर तो उड़िया व सामान्य विज्ञान में 60 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं।