हाथरस केस : जंतर-मंतर पर उमड़ा जन सैलाब, विरोध प्रदर्शन में आप, भीम आर्मी सहित कई दल के नेता शामिल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 2, 2020

नई दिल्ली : हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आज दिल्ली के जंतर-मंतर में आम जन के साथ ही कई दलों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस समय हाथरस की बिटिया के समर्थन में भारी जन सैलाब उमड़ रहा है. इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया. वहीं जिग्नेश मेवानी और बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहीं.

जानिए हाथरस केस में किसने क्या कहा ?

सीताराम येचुरी….

प्रदर्शन में शामिल हुए सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वहां की सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. हम चाहते है कि पीड़िता के परिवार को इस मामले में न्याय मिलना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहें. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, देश में कहीं भी बलात्कार जैसी शर्मनाक घटना घटित नहीं होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

दिल्ली के महर्षि मंदिर में हुई प्रार्थना सभा

इससे पूर्व शुक्रवार शाम को ही दिल्ली के महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पीड़ित बेटी के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित कई लोग शामिल रहें. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि, हम अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे. हमे इसके लिए अपनी लड़ाई और भी तेज़ करनी होगी.

क्या बोले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर…

इस प्रदर्शन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी शामिल रहें. इससे पहले चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार दोपहर एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था कि, हाथरस के वहशीपन पर मोदी जी खामोश क्यों हैं? जिस UP से वे दूसरी बार सदन मे पहुँचे हैं उसी UP में हाथरस भी है क्या PM यह नहीं जानते? हमारी बहन को कचरे की तरह जलाया गया इस पर चुप्पी क्यों ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी शुक्रवार दोपहर को इस केस को लेकर के ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में स्वरा ने लिखा था कि, यह आग हमारे दिलों में जलाई है उत्तर प्रदेश प्रशासन की क्रूरता ने. यह आग जलती रहनी चाहिए. कारवाँ रुकना नहीं चाहिए. ग़ुस्सा कम नहीं होना चाहिए.