कुश्ती हमारा प्राचीन खेल है इसे बढ़ावा देना चाहिए- सचिन बिरला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 21, 2021

देपालपुर। कुश्ती हमारा प्राचीन खेल है, और इसे आगे बढ़ाने के लिये कुश्ती प्रतियोगिता कराने की आवश्यकता है ताकि हमारे देशी खेल को बढ़ावा मिले। उक्त उद्गार बड़वाह के विधायक सचिन बिरला ने कृपाशंकर पटेल खेलकूद संस्थान देपालपुर में कहे। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारा देशी खेल है और पहले के जमाने में बड़े-बड़े युद्ध के फैसले मल्लयुद्ध से हो जाते थे जब आमने-सामने खड़ी सेना के दो पहलवान आपस में मुकाबला करते थे। स्कूल-कॉलेज स्तर से ही बच्चों को कुश्ती के लिए प्रोत्साहन देना होगा। वर्तमान में छात्र जीवन से ही अच्छे खिलाड़ी बनने की नींव पड़ जाएगी और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पहलवानों ने भी देश का नामरोशन किया है और ओलंपिक में भी पदक जीते है।

मेरा विश्वास है कि आने वाले ओलंपिक में इस संस्थान के खिलाड़ी पदक जीतेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने की, विशेष अतिथि सुनील सोलंकी ने की । इस अवसर पर संस्थान के अनिल राठौर ने सभी अतिथियों को साफा बांधकर समात्रित किया। अतिथियों का स्वागत कोच राम यादव व विनोद राठौर ने किया। इस अवसर पर विधायक बिरला ने अखाड़े में कुश्ती लड़ रहे पहलवानो से परिचय भी प्राप्त किया।