प्रकृति पूजन कार्यक्रम में पीपल के पेड़ की हुई पूजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2020

 

सारंगपुर(कुलदीप राठौर): हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन मध्य प्रदेश के माध्यम से आज प्रकृति पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम पूरे देश में एकसाथ संपन्न किया गया। इसी श्रंखला में सारंगपुर नगर में भी प्रकृति पूजन कार्यक्रम व्यामशाला हनुमान मंदिर पर संपन्न हुआ जिसमें देवस्वरूप पीपल के वृक्ष का पूजन किया गया।

prakriti poojan

इस अवसर पर संगठन के कैलाश सोलंकी ने बताया कि भूमि को धरती माता कह कर उसका वंदन, प्रकृति का पूजन ही है। सनातन हिन्दू धर्म प्रकृति के प्रत्येक स्वरुप को पूजनीय मानता है | इस अवसर पर संगठन के ललित सेन,विकास गौड़ एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।