क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? कल पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल मीटिंग

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 23, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत उन राज्यों की स्थिति की समीक्षा करेंगे जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और एक बार फिर से वहां पर कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।

बता दे कि, देश में कोरोना की चार वैक्सीन दूसरे या तीसरे चरण के परीक्षण में हैं। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन को आपात मंजूरी और इसके वितरण पर भी चर्चा कर सकते हैं।

वही, कोरोना वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना की तरफ से ट्रायल में 95 फीसदी तक इसके प्रभावी नतीजे सामने आने के बाद हाल ही में नीति आयोग की बैठक में वैक्सीन की आपात मंजूरी, एडवांस खरीद और इसकी कीमत पर चर्चा की गई है। देश के कई प्रदेशों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा हैं, जिसके चलते कुछ प्रदेशों की तरफ से इसकी समीक्षा की जा रही है और दोबारा लॉकडाउन की भी बात हो रही है। हालांकि, ऐसी संभावना काफी कम है कि, फिर से लॉकडाउन लगे।