बिहार चुनाव : इस विधायक के कारण तेजश्वी पर फेंकी चप्पल, दिव्यांग युवक ने बताई वजह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2020

पटना : बिहार चुनाव के दौरान नेताओं को प्रचार और जनसभा में कई अजीब घटनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है, जिन्हें कोई भी नेता कभी याद नहीं रखना चाहेगा. हाल ही में नीतीश कुमार बिहार के सारण में जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो सभा में कुछ लोगों ने उनके सामने लालू जिंदाबाद के नारे लगाए जिससे बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेहद आहत हो गए. वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजश्वी यादव को भी एक जनसभा के दौरान अजीब घटना का शिकार होना पड़ा.

हाल ही में औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के बभांडी में जब तेजश्वी यादव एक सभा कर रथे थे तो उस समय एक दिव्यांग व्यक्ति ने उन पर चप्पल फेंक दी, इतना ही नहीं जब दिव्यांग युवक अपने कार्य को अंजाम देने में चूक गया तो उसने एक और चप्पल तेजश्वी की ओर उछाली. यह नजारा देखकर सभा में हड़कंप मच गया. हालांकि अब तेजश्वी पर चप्पल फेंकने वाले दिव्यांग युवक का बयान भी सामने आ गया है.

दिव्यांग युवक ने तेजश्वी यादव पर चप्पल फेंके जाने को लेकर कहा कि, मैंने गुस्से में आकर ऐसा किया. मैं अपना नियंत्रण खो चुका था. उन्होंने अपने इस कृत्य पर अफ़सोस भी जताया. दिव्यांग युवक राजेश गुप्ता ने बताया कि वे तेजश्वी के साथ मंच पर मौजूद विधायक से नाराज थे और उन्होंने विधायक की ओर चप्पल उछाली थी, जो कि तेजश्वी को लग गई. राजेश ने आगे कहा कि, ”विधायक अपने किए गए वादों पर खरे नहीं उतर सके. उन्होंने गुस्से में आकर चप्पल फेंकी थी. विधायक ने 2015 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के विकास के लिए कई तरह के वादे किए थे और वे इन्हें पूरे नहीं कर सके.