WHO ने कहा, कोरोना की अचूक दवा अभी संभव नहीं, विश्व में 1 करोड़ 82 लाख से ज्यादा संक्रमित

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के आंकड़े रोज़ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे है। वही सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस के लिए अचूक दवा कभी संभव नहीं हो सकती है। संगठन ने कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। वही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 82 लाख के पार पहुंच चुका है, और छह लाख 93 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है।
वही जेनेवा स्थित मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग में डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने कहा कि ‘सरकारों और लोगों के लिए यह साफ संदेश है कि बचाव के लिए सब कुछ करें। दुनियाभर में इस महामारी से मुकाबले में फेस मास्क एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए।’ उन्होंने कहा ‘कई वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं और हम सभी को उम्मीद है कि इनमें से कई प्रभावी होंगी, जिससे संक्रमण की रोकथाम में लोगों को मदद मिल सकती है। हालांकि फिलहाल कोई अचूक दवा नहीं है और संभवत: ऐसा कभी हो भी नहीं सकता।’ वही टेड्रोस और डब्ल्यूएचओ के आपात मामलों के प्रमुख माइक रियान ने सभी देशों से मास्क, शारीरिक दूरी, हैंड-वाशिंग और टेस्टिंग की अपील की है।

वही अगर बात की जाये सबसे संक्रमित देशों की तो अमेरिका में सबसे कोरोना का संक्रमण बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। जिनमे से पांच लाख से अधिक संक्रमित कैलिफोनिया में है। रविवार को नौ हजार से ज्यादा मामले आये। देश में अब तक एक लाख 58 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर ब्राजील है। ब्राजील में मरने वालों की संख्या 94 हजार के पार पहुंच गई है। साथ ही 25 हजार से ज्यादा नए मामले मिलने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27 लाख 33 हजार से अधिक हो गई है।

वही अगर बात की जाये भारत की तो भारत में कोरोना के आंकड़े 18 लाख को पर कर चुके है। साथ ही 38 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र कोरोना का मैं होटस्पोर्ट है अकेले महाराष्ट्र में ही 4 लाख से ज्यादा मामले हो चुके है।