मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया तो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुँच गया यह शख्स

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 21, 2021

देश में कोरोना महामारी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, और पुणे में एक पोल्ट्री फ़ार्म का मालिक पुलिस के पास जब शिकायत लेकर पहुंचा, उसने कहा है कि एक कंपनी की तरफ से मुहैया कराए गए भोजन के सेवन के बाद फर्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.


पुणे जिले के लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता मुर्गीपालन फर्म का मालिक है, वह और उसके इलाके के कम से कम चार और फर्म मालिकों को इसी तरह का समस्या आई, जिसके बाद उसने हमारे पास यह शिकायत दर्ज कराई.’

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि संबंधित उत्पादनकर्ता ने 3 से 4 मुर्गीपालन फर्म के मालिकों को मुआवाजा देने पर सहमति जताई है, जिन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा.

पुलिस के अनुसार शिकायकर्ता ने पड़ोस के जिले अहमदनगर स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का दाना खरीदा था। मोकशी ने बताया, ‘उसने शिकायत में कहा है कि इस दाने के सेवन के बाद, उसके फर्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के पशुपालन अधिकारी से चर्चा की है.