पश्चिम बंगाल: जानें कब है राज्यसभा का उप-चुनाव, ये है पूरी डिटेल्स

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 16, 2021

राज्य सभा में पश्चिम बंगाल से आकस्मिक रिक्ति इस प्रकार हैः –

राज्यसदस्य का नामकारणरिक्ति की तिथिकार्यकाल (तक)
पश्चिम बंगालश्री दिनेश त्रिवेदीइस्तीफा12.02.202102.04.2026

2.  उपरोक्त रिक्ति को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार भरने के लिए आयोग ने पश्चिम बंगाल से राज्य सभा का उप-चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः –

क्रम संख्याकार्यक्रमतिथियां
अधिसूचना जारी 22 जुलाई, 2021 (गुरुवार)
नामांकन की अंतिम तिथि29 जुलाई, 2021 (गुरुवार)
नामांकन पत्रों की जांच30 जुलाई, 2021 (शुक्रवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि02 अगस्त, 2021 (सोमवार)
मतदान की तिथि09 अगस्त, 2021 (सोमवार)
मतदान का समय09:00 पूर्वाह्न- 04:00 अपराह्न
मतगणना09 अगस्त, 2021 (सोमवार) 05:00 अपराह्न
तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न होगा10 अगस्त, 2021 (मंगलवार)
3.   चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों द्वारा अनुपालन किए जाने वाले व्यापक दिशा-निर्देशः

प्रत्येक व्यक्ति चुनाव संबंधी गतिविधि के दौरान फेस मास्क पहनेंगे।

    1. चुनाव के उद्देश्य से इस्तेमाल किए जाने वाले हॉल/कमरा/ परिसर के प्रवेश द्वार परः
      1. सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
      1. निर्दिष्ट स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।
    1. राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के वर्तमान कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाई रखी जाएगी।

4. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को उप-चुनाव कराने के लिए प्रबंध करते समय कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया जा रहा है।