Today Weather: दिल्ली समेत इन राज्यों में अब भी ख़राब रहेगा मौसम, IMD ने दी ये चेतावनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 23, 2021

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में इस साल जमकर बारिश हुई है. वहीं, अभी कुछ और दिन बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शुक्रवार को ग्रीन, तो शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यही नहीं, इस दौरान दिल्‍ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ मध्‍यम से हल्‍की बारिश होने की संभावना है.

वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी यूपी , पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु , पुड्डुचेरी और केरल के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर रविवार तक जारी रहेगा. इसके बाद सोमवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर जमकर बारिश होगी. इसके बाद मानसून के वापस होने की संभावना है.