आज दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:

मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी से राहत मिलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश हो सकती है. कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर आज को सुबह से बादलों की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को उमस वाली गर्मी से मामूली राहत महसूस हो रही है. वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रविवार दोपहर और शाम को शहर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की उम्मीद जताई है.