इन राज्यों में पलटेगा मौसम, तेज बारिश के आसार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 11, 2020
Indore News in Hindi

नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों मानसून की रीएंट्री हो चुकी है। हालांकि इस हफ्ते किसी भी राज्य में मूसलाधार बारिश दर्ज नहीं की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, नागालैंड आदि राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिली है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटों में कुछ राज्यों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने जिन राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना व्यक्त की है उनमें बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों जैसे अमेठी, रायबरेली, मिर्जापुरा आदि  में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद मे हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई राज्यों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। कई राज्यों में इस बार बारिश पिछले साल के मुकाबले ज्यादा दर्ज की गई है। बात करें दिल्ली की तो यहां भी पिछले साल के मुकाबले बारिश ज्यादा दर्ज की गई।