Weather Update: इन राज्यों में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 22, 2021

नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर तक ठंड में कमी आ सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि, “अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सतकती है. अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.”

MD ने आगे कहा कि, “अगले 2 दिनों में उत्तराखंड, पूर्वी एमपी, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर होगी. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम एमपी, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में शीतलहर के हालात होंगे लेकिन उसके बाद इसमें कमी आएगी.”

दूसरी ओर IMD ने कहा कि, “अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का असर होगा और उसके बाद कम होने की संभावना है.”