Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बर्फबारी, अगले 3 दिन के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 25, 2023

नई दिल्ली : बदलते हुए मौसम के बीच पढ़ रही तेज गर्मी का पारा अब गिरने वाला है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी के मुताबिक दिल्ली में 27 फरवरी तक तापमान 33 डिग्री तक जाने की सम्भावना है वहीं 28 फरवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने और उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा जैसे जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना है. श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.6, पहलगाम में माइनस 3.2 और गुलमर्ग में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहा.

लद्दाख क्षेत्र में करगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 12.4 और लेह में माइनस 9 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू में 11, कटरा में 11.6, बटोटे में 8, बनिहाल में 6.4 भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट