अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Updated on:

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही अप्रैल माह की तरह तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से अचानक सर्दी के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं हालात इतने ख़राब हो चुके है कि फरवरी माह में ही गर्मी ले साथ साथ कई राज्यों में लू भी देखने को मिल रही है।

राजधानी दिल्ली में इतना रहा तापमान

राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज दिन भर धूप खिली रही तथा आसमान साफ़ देखने को मिला। वहीं, इन दिनों अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। IMD के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी

Also Read : गुजरात के राजकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 आंकी गई तीव्रता

इसके साथ ही अगर बात करें उत्तर प्रदेश, बिहार समेत मैदानी राज्यों की तो इन दिनों के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही तापमान में पिछले दिनों से तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके साथ ही गर्म हवाएं भी चलती रहेगी। हालांकि सुबह और शाम गुलाबी ठंड का अनुभव होता रहेगा। वहीं आने वाले मार्च में तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना हैं।

इन राज्यों बारिश की संभावना

हालांकि मौसम में इस अचानक होने वाले परिवर्तन के कारण वायरल फीवर भी काफी ज्यादा फ़ैल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है। वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ जो अपेक्षाकृत अधिक मजबूत होगा वो 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों तक पहुंच सकता है। जिसके असर से 26 से 28 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है।

फरवरी में क्यों हो रही इतनी गर्मी

मौसम विभाग अनुसार आमतौर पर फरवरी में काफी मजबूत पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिलते थे। जिसकी वजह से देश के अधिकतर राज्यों में बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार कोई भी मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। जिसकी वजह से भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से न तो मैदानी क्षेत्र में बारिश हुई और न ही पहाड़ों मे बर्फबारी देखने को मिली है।

Also Read : Weather Update: कहीं गर्मी तो कहीं बर्फबारी, अगले 3 दिन के लिए जारी हुआ ये अलर्ट