Weather Update: केरल में आज बरपेगा तेज बारिश का कहर, इन राज्यों में तापमान गिरने की आशंका

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 25, 2021
MP Weather Update

दक्षिण भारत के मौसम (Weather Update) को लेकर मौसम विभाग ने बड़े बदलाव की आशंका जताई है. बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से दक्षिण भारत के राज्यों का हाल बेहद ख़राब है. वहीं, मौसम विभाग ने आज केरल को लेकर भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़े – रामायण एक्सप्रेस के वेटरों की बदली पोशाक, साधुओं ने जताई थी कड़ी आपत्ति

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार केरल में भारी से अधिक बारिश होने की संभावना है. सिर्फ इतना ही नहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में भी हल्की बारिश हो सकती है. लगातार बिगड़ते मौसम के चलते मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े – Gautam Gambhir को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि 25 और 26 नवंबर को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर राज्य सरकार ने सभी प्रवित जिलों को चावल, दाल, खाद्य तेल, प्याज और आलू जैसी आवश्यक वस्तुओं को मुफ्त में वितरित करने का फैसला भी लिया है.