आज से MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में रहेगी ठंडक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 21, 2022
Delhi weather

आज यानी गुरुवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह से मौसम काफी सुहाना रहा है. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, चंबल, ग्वालियर और होशंगाबाद में आज से करीब तीन दिनों तक हल्की बारिश के साथ मौसम काफी सुहाना देखें को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने कहा कि, उत्तर-पश्चिम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश के पश्चिमी-पूर्वी हिस्से में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है. इसी वजह से अगले तीन दिनों तक कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े –  दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे Hrithik Roshan, लड़की की उम्र जानकर रह जाएंगे दंग 

जानकारी के अनुसार, भोपाल में सुबह से ही धुप नहीं निकली है. यहां करीब 15 किमी की रफ़्तार से ठंडी हवाएं भी चल रही है. साथ ही हल्की बारिश भी देखने को मिली है. अचानक बदले इस मौसम से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन के बाद रात में मध्यप्रदेश में तापमान करीब 3 डिग्री तक गिर सकता है. इसके बाद गर्मी का असर एक बार फिर बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़े – Disease : MP के इन जिलों में “Scrub Typhus” का अलर्ट, इतनी खतरनाक है बीमारी

विभाग के अनुसार, 23 अप्रैल से भीषण गर्मी का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अचानक बदले इस मौसम की वजह से फसलों को भी काफी फायदा होने वाला है. लेकिन गर्मी के बढ़ते ही लोगों की सेहत पर असर देखने को मिल सकता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. जीआर अंबावतिया ने बताया, बारिश से मूंग, फल-सब्जी की फसलों को फायदा होगा.