इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से मचा हड़कंप, 13 लोगों की मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 5, 2021

जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप (Indonesia’s Java Island) के सेमेरू ज्वालामुखी (Semeru Volcano) में विस्फोट हुआ। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि, ज्वालामुखी फटने से 13 लोगों ने जान गवाई है हालांकि 10 लोगो को वहां से सुरक्षित निकला जा चुका है। बता दें कि, यह जानकारी देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी (BNPB) ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि, इस विस्फोट में अभी तक 13 लोगों की मौत (13 dead) हो चुकी है और दर्जनों जख्मी हैं।

ALSO READ: UP में विपक्ष को बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी रणनीतिकार अमरीश त्यागी सहित सपा और भीम आर्मी के कई नेता बीजेपी में

उन्होंने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से इस ज्वालामुखी (Volcano) से राख और धुआं निकल रहा था। ज्वालामुखी (Volcano) से निकले राख और धूल की परत इतनी मोटी है कि पूरे जावा द्वीप (Java Island) पर दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा। वहीं इस क्षेत्र में आपरेट होने वाली विमानन कंपनियों ने पायलटों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

बता दें कि, ज्वालामुखी(Volcano) के फटने के तुरंत बाद पूर्वी जावा प्रांत की आपदा प्रबंधन एजेंसी सक्रिय हो गई थी। वही एजेंसी के प्रमुख बुडी सैंटोसा ने कहा कि उनकी टीम अब ज्वालामुखी (Volcano) के पास के क्षेत्र में निकासी करने की कोशिश में जुटी है। सरकार ने विस्फोट से विस्थापित लोगों के लिए आवास और भोजन देने के निर्देश जारी कर दिए थे। उन्होंने कहा कि पूर्वी जावा प्रांत के दो जिले इस घटना से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इन जिलों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।