Viral News : महिला ने पति को वश में करने के लिए ज्योतिष को दिए 60 लाख रुपये, सोशल मीडिया पर देखा था विज्ञापन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 15, 2022

सोशल मीडिया पर हमें तरह तरह के विज्ञापन देखने को मिलते है। जिसमें एक विज्ञापन ऐसा है जो हमें सबसे ज्यादा देखने को मिल जाता है जिसमें ये दावा किया जाता है कि किसी को भी वश करने के लिए संपर्क करें। इस तरह के विज्ञापन अक्सर हमें देखने को मिलते है। कुछ इसी तरह का विज्ञापन इंस्टाग्राम पर देखकर मुंबई की रहने वाली एक महिला ने अपने पति को वश में करने के लिए लगभग 60 लाख रुपये ज्योतिष को दे दिए।

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मुंबई की है। जहां एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी के पूर्व प्रेमी और एक ज्योतिषि के खिलाफ धोखाधड़ी और बेईमानी से पैसा लेने का मामला दर्ज कराया। दरअसल, एस्ट्रोलॉजर और उसके एक्स लवर ने मिलकर बिजनेसमैन की पत्नी से ‘काला जादू’ के नाम पर पति को वश में कराने का विश्वास देकर उससे 24 लाख रुपये का सोना और 35 लाख रुपये की नगदी ली।

पति ने पत्नी और ज्योतिष के खिलाफ करवाया केस दर्ज

मुंबई के पवई थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि उन्होंने शनिवार को बादल शर्मा (ज्योतिषि) और परेश गड़ा (पूर्व प्रेमी) के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के साथ बेईमानी से पैसा बनाने के लिए झूठे वादे करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई। बिजनेसमैन की पत्नी से जो पैसा बेईमानी से लिया गया, वह व्यापारी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर देने के लिए रखा था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है जिन्होंने 13-18 अक्टूबर के बीच व्यापारी की पत्नी को ठगा और काला जादू करने के बहाने पैसे वसूल कर फरार हो गए।

Also Read: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, अध्यक्ष खड़गे समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम है शामिल

इंस्टाग्राम पर देखा था विज्ञापन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखने के बाद बिजनेसमैन की 38 वर्षीय पत्नी ज्योतिषि के संपर्क में आई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस काम में परेश ने बादल की मदद की। महिला ने दावा किया कि बादल ने उससे कहा था कि वह उसके पति को वश में करने के लिए काला जादू करेगा। दरअसल, महिला के अनुसार, उसका पति सिर्फ अपने भाई और परिवार की ही सुनता था और उससे लड़ता था।