वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

Mohit
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक एक कर कई बड़े नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मुख्यमंत्री के कोरोना पाॅजिटिव होेने के बाद संक्रमित पाए गए थे। हालांकि अब राहत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वी डी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है।

बताया जा रहा है कि अब उनके शरीर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। अब वे पूरी तरह स्वस्थ है। जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि वीडी शर्मा 10 दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते यहां भर्ती हुए थे।