वैभव सूर्यवंशी ने बेनोनी में मचाया धमाल, 19 गेंदों में अर्धशतक से भारत को दी तूफानी शुरुआत

Author Picture
By Praveen ShuklaPublished On: January 5, 2026

साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेले जा रहे अंडर-19 मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। महज 14 साल के वैभव ने मेज़बान साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 24 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली,जिसमें 10 छक्के और एक चौका शामिल रहा। खास बात यह रही कि वैभव ने अपने 68 में से 64 रन बाउंड्री के जरिए बनाए और छक्के से ही अपना खाता खोला।

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव की इस विस्फोटक पारी से तेज शुरुआत मिली। भारत ने पावरप्ले के 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए। वैभव ने पहले ओवर से ही आक्रामक रुख अपनाया और शुरुआती ओवर में दो छक्के जड़कर गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उनकी फिफ्टी ने भारतीय पारी की दिशा तय कर दी और रनरेट लगातार ऊंचा बना रहा।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम 49.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से जानसन रोवल्स ने 113 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय पारी खेली,जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। भारत की गेंदबाज़ी में किशन सिंह सबसे सफल रहे,जिन्होंने 3 विकेट झटके। आरएस अंब्रिश को 2 विकेट मिले,जबकि कनिष्क चौहान और खिलन पटेल ने एक-एक बल्लेबाज़ को आउट किया। शुरुआती झटकों के बाद रोवल्स की पारी ने अफ्रीकी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।