Live: बस कुछ ही देर में वैक्सीनेशन के महाअभियान का शुभारंभ, अस्पतालों में उत्सव का माहौल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 16, 2021

आज से देशभर में वैक्सीनेशन का महाअभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी करने वाले हैं। हर किसी के मन में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है। वहीं अस्पतालों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा हैं। अब बस कुछ ही देर में पीएम मोदी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने वाले हैं। दरअसल, टीकाकरण अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। आज सुबह 10.30 पर इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आज पीएम मोदी कोरोना के लिए CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे। जो इस अभियान के लिए काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किए गए कोवीशिल्ड और भारत बायोटेक से कोवैक्सिन को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। दरअसल, ये पहले ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा दिए गए हैं। बता दे, कोवीशिल्ड और कोवैक्सिन की एक खुराक की कीमत भारत में 200 से 295 रुपये तक हो सकती है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भी कहा है कि बाजार में वैक्सीन की कीमत 1,000 रुपये हो सकती है।