Vaccination: ऑन स्पॉट नहीं होगा 18+ का रजिस्ट्रेशन, NHM ने जारी किए निर्देश 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 28, 2021
indore news

मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते इन दिनों वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में 18+ वालों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं हो सकेगा। इसके लिए उन्हें प्री-बुकिंग ही करनी होगी। दरअसल, ऐसे में शाम 4 के बाद जो डोज बचेंगे, उनके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। इसको लेकर सरकार के निर्देश के विपरीत नेशनल हेल्थ मिशन की प्रदेश डायरेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं।

आपको बता दे, NHM की मध्य प्रदेश डायरेक्टर छवि भारद्वाज ने 18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए सभी CMHO को निर्दश जारी किए है। उन्होंने बताया है कि वैक्सीनेशन 100 फीसदी ऑनलाइन बुकिंग के  जरिये ही होगा। इसके लिए लोगों को प्री-बुकिंग ही करानी होगी। अगर ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोग वैक्सीनेशन के लिए सेंटर नहीं पहुंचंगे, तो ऐसी स्थिति में बचे हुए डोज के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। ये शाम 4 बजे के बाद होगा।

जानकारी के मुताबिक, सरकार के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप आधार कार्ड या फिर दूसरे दस्तावेज के जरिए सेंटर पर जाकर सीधे टीकाकरण करवा सकेंगे। बता दे, व्यवस्था 26 मई से शुरू की गई थी। हालांकि अब NHM के आदेश और नई गाइडलाइन के तहत अब यह संभव नहीं हो पा रहा है।