Uttarakhand: शादी की खुशियां बदल गईं मातम में, बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत 35 अभी भी लापता

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: October 4, 2022

पौड़ी। उत्तराखंड जिले में आज 4 सितंबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी एक बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी, तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी.


बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभीतक 6 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. क्योंकि 35 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है.

Also Read: Business News: आलू की खेती ने इस परिवार को बनाया मालामाल, 25 करोड़ का हुआ फायदा

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही शासन भी हरकत में आ गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लेने सीधे उत्तराखंड सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और अधिकारियों से हादसे से संबंधित जानकारी ली.