Amrit Bharat Express Train : देश के रेल नेटवर्क को आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया है।
अत्याधुनिक सुविधा से यह ट्रेन विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है। जिससे उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव दिया जा सके। इन ट्रेन के शुरू होने से बिहार और यूपी दोनों राज्यों के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
बता दे कि यह ट्रेन न सिर्फ यूपी के प्रमुख धार्मिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ेगी बल्कि दिल्ली जैसे बड़े शहरी केंद्र से भी इसका सीधा संपर्क स्थापित होगा। इससे धार्मिक, पर्यटन, व्यापारिक यात्राओं और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
चार नई अमृत भारत ट्रेन और उनके शेड्यूल
बता दे कि चार नई अमृत भारत ट्रेन और उनके शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं।
- दरभंगा-गोमती नगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15561-15562) की शुरुआत दरभंगा से 26 जुलाई 2025 को हर शनिवार को होगी। वहीं वापसी गोमती नगर से 27 जुलाई को प्रत्येक रविवार को होनी है। इसके स्टॉपेज की बात करें तो इसमें गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम और अयोध्या केंट को शामिल किया गया है।
- राजेंद्र नगर-नई दिल्ली-राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22361-22362) की शुरुआत 31 जुलाई से हर दिन होगी। वहीं इसके स्टॉपेज सूबेदार नगर, गोविंदपुरी सहित गाजियाबाद निर्धारित किए गए हैं।
- मालदा टाउन-गोमती नगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13435 -13436) की शुरुआत मालदा टाउन से 24 जुलाई को प्रति गुरुवार को होगी। वहीं इसकी वापसी गोमती नगर से 25 जुलाई प्रत्येक शुक्रवार को होगी। वही इसके स्टॉपेज डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट निर्धारित किए गए हैं।
- इसके अलावा बापूधाम-मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 29 जुलाई 2025 से होनी है। सप्ताह में 2 दिन इसका संचालन किया जाएगा। वही वापसी आनंद विहार टर्मिनल से 30 जुलाई को होगी। स्टॉपेज की बात करें तो गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा. लखनऊ. बरेली होते हुए यह गाड़ी मुरादाबाद. गाजियाबाद से सीधे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
अमृत भारत ट्रेन की खासियत की बात करें तो सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए इसे डिजाइन किया गया है। आरामदायक सीट के साथ ही शौचालय की बेहतर सुविधाएं इसमें उपलब्ध होती है। तेज रफ्तार और समयबद्ध परिचालन के अलावा यह धार्मिक और व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ने के लिए एक सुविधाजनक कनेक्टिविटी माना जा रहा है।