UP: सड़क हादसे में सात की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 19, 2021

रविवार देर रात मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर रात डेढ़ बजे के आसपास एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। वहीं दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल, यह सभी लोग बरात में शामिल थे और बरात चंदौसी से बहजोई क्षेत्र के छपरा गांव लौट रही थी। यह हादसा टायर पंक्चर होने की वजह से हुआ हैं।

बता दें आगरा हाईवे पर मझावली के पास से गुजरते समय बरात की बस का टायर पंक्चर हो गया। जिसके चलते चालक और हेल्पर नीचे उतर कर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आई एक निजी बस बरात की बस के पिछले हिस्से में जा घुसी। इससे बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बरात की बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई और दस से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने तत्काल सभी को एंबुलेंस से बहजोई सीएचसी पहुंचाया।

संभल हादसे के मृतकों की सूची:
वीरपाल (60) पुत्र ओमकार, गांव छपरा (संभल)
राकेश (55) पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा (संभल)
भूरे  (40) पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा (संभल)
हप्पू उर्फ राघवेंद्र (35) पुत्र राम सिंह, छपरा (संभल)
छोटे सिंह (35) पुत्र राजपाल, गांव छपरा (संभल)
अभय (18) पुत्र रामबाबू, गांव छपरा  (संभल)
विनीत (32) पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा (संभल)

घायलों की सूची:
अभिषेक, विजेंद्र, अरविंद, गोविंद, सनी,  समेत करीब 10 लोग।