‘रामायण’के राम,सीता,लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, लक्ष्मण सुनील लहरी को नहीं मिल रहा होटल रूम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 19, 2024

राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम को लेकर देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच रही है। इस बीच रामानंद कृत रामायण की कास्ट रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच चुकी है।

‘रामायण’के राम,सीता,लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, लक्ष्मण सुनील लहरी को नहीं मिल रहा होटल रूम

आपको बता दें 90 के दशक में निर्मित रामायण आज वर्षों के बाद भी उतना ही पसंद किया जाता है। इस टीवी शो में अरुण गोविल ने शो में भगवान राम की भूमिका निभाई है जबकि दीपिका चिखलिया ने सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल प्ले किया है।

वहीं अरुण गोविल दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहा है. जिसमें उन्हें अपने पारंपरिक पीले और लाल कपड़ों में अयोध्या की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है। जहां दीपिका लाल साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर अरुण और सुनील पारंपरिक पीले कुर्ते में नजर आए।

‘रामायण’के राम,सीता,लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, लक्ष्मण सुनील लहरी को नहीं मिल रहा होटल रूम

इस बीच रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को एक मुश्किल ये आ रही है, कि होटल में बुकिंग नहीं मिल पा रही है। हलाकि उन्होने कहा कि अगर श्रीराम ने यहां तक बुलाया है, तो जरूर कमरे की भी व्यवस्था हो जाएगी।