सोने-चांदी के जूते, 2100 किलो का घंटा ,रामलला के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे ये अनोखे उपहार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 19, 2024

अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है । रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह से सज चुकी है। साथ ही राम लला के दर्शन के लिए लोग अयोध्या पहुंच रहें है। ऐसे में प्रभु राम के मंदिर के लिए देश ही नहीं विदेश से भी उपहार आ रहे हैं।

सोने-चांदी के जूते, 2100 किलो का घंटा ,रामलला के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे ये अनोखे उपहार

बता दें भगवान राम की ससुराल नेपाल के जनकपुर से अयोध्‍या भर-भर के उपहार पहुंच रहे हैं। तो वहीं श्रीलंका से आए प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्‍या का दौरा किया और साथ ही अशोक वाटिका से एक चट्टान भी उपहार के रूप में लाए हैं।

सोने-चांदी के जूते, 2100 किलो का घंटा ,रामलला के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे ये अनोखे उपहार

राम मंदिर के लिए कृष्‍ण भगवान की जन्‍मभूमि मथुरा से 200 किलो लड्डू का नजराना आ रहा है। तो मंदिर में जलाने के लिए गुजरात के बड़ोदरा से 108 फीट की अगरबत्‍ती आई है। साथ ही मंदिर के शिखर पर लगाने के लिए गुजरात में बना अनोखा ध्‍वज दंड आया है ,इसकी लंबाई 44 फीट है ।

सोने-चांदी के जूते, 2100 किलो का घंटा ,रामलला के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे ये अनोखे उपहार

मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए 2100 किलो का घंटा आकर्षण का प्रमुख केद्र रहेगा। बता दें इस घंटे की ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 5 फीट है। इसकी आवाज कई किमी दूर तक सुनाई देगी। प्रभु राम के लिए भक्‍त सोने के जूते लेकर आ रहे हैं।