Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के गर्भगृह में आई रामलला की मूर्ति, आज होगी विशेष पूजा और अनुष्ठान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 18, 2024

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में PM मोदी भी इसमें शामिल होंग और कई बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें करीब 7 हजार से ज्यादा विशिष्ट अतिथियों को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है। बता दें प्रायश्चित पूजन और कर्मकुटी पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का 7 दिन का अनुष्ठान मंगलवार से आरंभ हो गया है।

प्रभु श्री राम की मूर्ति को बीते बुधवार को देर रात मंदिर के गर्भगृह में लाया गया है। ये जानकारी निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी है । ऐसे में मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में एक विशेष पूजा आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि आज गुरुवार को गर्भगृह में मूर्ति को स्थापित किए जाने की संभावना है। राम की मूर्ति को एक क्रेन की मदद से राम मंदिर के अंदर लाया गया है।