‘आप’ ने किया आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, भाजपा बोली- मुंगेरीलाल के हसीन सपने

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 15, 2020

लखनऊ : आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जाने-माने भाजपा नेता केशव प्रसाद ने ‘आप’ के इस ऐलान पर जोरदार तंज कसा है. उन्होंने आप पर तंज कसते हुए उसके इस ऐलान को मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दिया है.

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘दो करोड़ की आबादी वाला दिल्ली संभल नहीं रहा 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.’

'आप' ने किया आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, भाजपा बोली- मुंगेरीलाल के हसीन सपने

केशव प्रसाद के इस ट्वीट का जवाब आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट से ही दिया है. आम आदमी पार्टी द्वारा ट्विटर पर केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, ‘भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हो रहे है देश में सबसे ज्यादा अपराध, देश में सबसे अधिक 13.2% हत्याएं उत्तर प्रदेश में होती हैं. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे अधिक 14.7% उत्तर प्रदेश में होते हैं, केशव मौर्य जी इसे आप ‘संभालना’ कहते हैं?’

कांग्रेस से भी बुरा होगा ‘आप’ का हाल…

योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है और उन्होंने आप को चेताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से भी बुरा हाल ‘आप’ का होगा. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रस के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता आम आदमी पार्टी के बहकावे में नहीं आएगी. जबकि ‘आप’ के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ईमानदार विकल्प तलाश रही है और यहां की जनता बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा- चिकित्सा व्यवस्था और कानून व्यवस्था समेत तमाम समस्याओं का सामना कर रही है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछ्ला चुनाव 2017 में हुआ था. आगामी विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल से भी कम का समय बचा हुआ है. अभी से ही सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों ने भी अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. बता दें कि 2022 का चुनाव मार्च में आयोजित होना है.