MP

ठप हुआ एलन मस्क का एक्स, दुनियाभर के यूजर्स परेशान, नहीं देख पा रहे एक भी पोस्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 21, 2023

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि X पर आज सुबह से ही यूजर्स कोई भी पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं। ये परेशानी वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड दोनों यूजर्स को आ रही है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें एक्स को ओपन करने पर Welcome to X! लिखा हुआ आ रहा है, लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के पोस्ट दिखाई नहीं देर रही हैं। मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों यूजर्स को ये परेशानी हो रही है।

फिलहाल किसी की प्रोफाइल पर जाने के बाद भी उस यूजर के पोस्ट नहीं दिख रहे हैं। टाइमलाइन पर कोई भी कंटेंट नहीं दिखाई दे रहा हैं। एक्स के डाउन होने की पुष्टि downdetector ने भी की है। downdetector पर महज कुछ ही मिनटों में 2500 यूजर्स ने शिकायत की है। हैरान करने वाली बात ये है कि एक्स पर ही #TwitterDown दिख रहा है लेकिन इस पर क्लिक करने के बाद कोई पोस्ट नहीं दिख रहे हैं इसका मतलब यूजर्स एक्स पर पोस्ट कर पा रहे हैं लेकिन पोस्ट देख नहीं पा रहे हैं।