US Election Results: जॉर्जिया में सचिव ब्रैड राफेंसपर्गर ने रिकाउंटिंग के दिए आदेश दिए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 11, 2020

वाशिंगटन। बुधवार को जॉर्जिया रिपब्लिकन के राज्य सचिव ब्रैड राफेंसपर्गर ने प्रदेश में हैंड रिकांडट के आदेश दिए। वही, राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी अपील की थी। साथ ही एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को बहुत कम लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त मिलेगी। बता दे कि, जॉर्जिया के रिकाउंट में नए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम बनाए गए पेपर प्रिंटआउट का उपयोग किया जाएगा। सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में कानून आवश्यक रूप स्कैन रिकॉउट से आगे किया जाता है। यह प्रदेश की दो सीनेट के चुनाव को को प्रभावित नहीं करेगा, जो की 5 जनवरी को तय होगा और निर्धारित करेगा कि रिपब्लिकन सीनेट का नियंत्रण बनाए रखते हैं या नहीं।

बता दे कि, बाइडन वर्तमान में जॉर्जिया में डोनाल्ड ट्रंप से 14,000 से भी अधिक मतों से आगे हैं। वही, अगर बाइडन को यहां विजेता घोषित किया जाता है तो यह पहली बार होगा जब एक डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने 1992 के बाद से राज्य का नेतृत्व किया है। दरअसल जार्जिया आमतौर पर रिपब्लिकन स्‍टेट माना जाता है, लेकिन इस बार उसने चौंका दिया। यहां पर जो बाइडन और कमला हैरिस ने प्रचार भी नहीं किया था, इसके बाद भी यहां बाजी मारी।

गौरतलब है कि, बाइडन अमेरिका के राज्‍य पेंसिलवेनिया से लेकर जॉर्जिया तक में ट्रंप से आगे रहे, जबकि ये दोनों राज्य ट्रंप के गढ़ माने जा रहे थे। दोनों के बीच जॉर्जिया में कांटे की टक्कर का मुकाबला रहा है। पेंसिलवेनिया में पिछड़ने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप भड़क गए। डोनाल्‍ड ट्रंप ने पेंसिलवेनिया के शहर फिलाडेल्फिया पर निशाना साधते हुए कहा कि, फिलाडेल्फिया का चुनावी धांधली का इतिहास रहा है।