UP: जल्द ही फिर से कार्यकाल संभालेंगे Yogi Adityanath, इस दिन ले सकते है शपथ

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) ने भगवा फहरा दिया है। वहीं अब यूपी में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली बीजेपी का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार होली के बाद यानी 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। आपको बता दें कि, रविवार यानी कल योगी केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा में भी शामिल होने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह भी बिलकुल जीत की तरह ही शानदार होने वाला है।

ALSO READ: Indore News: उद्यानों के सौंदर्यीकरण में नाकाम कर्मचारियों को अब दे रहे Training

उल्लेखनीय है कि, इस भव्य कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे ही। इसके अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। ज्ञात हो कि, उत्तरप्रदेश के चुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि, यूपी में 37 साल बाद किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। बीजेपी को राज्य में सिर्फ जीत ही नहीं मिली है, बल्कि पार्टी ने प्रचंड जनादेश के साथ अपनी सरकार बनाई है।

UP: जल्द ही फिर से कार्यकाल संभालेंगे Yogi Adityanath, इस दिन ले सकते है शपथ

ALSO READ: जल्द SMS से ऐसे करें Aadhaar-PAN लिंक, वरना लगेगा 10 हजार का फटका!

इस ऐतिहासिक जीत का पीएम मोदी से लेकर योगी तक, सभी जश्न मना रहे हैं। दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं और इस जीत का जश्न मना रहे है। योगी ने प्रचंड जीत के बाद कहा था कि बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है। आपको बता दें कि, इस शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली जाने वाले हैं। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।