प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज कई जगह बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कई इलाकों में थंडरस्टॉर्म भी देखने को मिलेगा। इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने के साथ बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।
तेज हवा चलने के आसार

तेज हवा चलने के आसार जताए गए हैं। अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में कोई अधिक इजाफा नहीं होगा। इसके साथ ही 5 दिन तक न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10 मई तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
प्रदेश के दोनों हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से में बारिश और गरज चमक के साथ मध्यम बूंदाबादी के आसार जताए गए हैं। 9 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और थंडरस्ट्रोम में देखने को मिल सकते हैं। वहीं 11 तारीख को एक बार फिर से प्रदेश के दोनों हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
35 जिलों में बारिश
12 मई से मौसम साफ होने लगेगा। बता दे कि आज और कल जिन जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें रामपुर. बरेली. पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर. कन्नौज. कानपुर देहात. कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली. मथुरा, हाथरस. एटा. आगरा, फिरोजाबाद. महोबा. हमीरपुर. झांसी. बरेली, अमरोहा बिजनौर औरैया इटावा मैनपुरी मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ गाजियाबाद हापुड़ श्रावस्ती बलरामपुर गोंडा सिद्धार्थ नगर, बांदा, चित्रकूट. कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र. मिर्जापुर, देवरिया और गोरखपुर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। कानपुर देहात कानपुर सहित उन्नाव लखनऊ पीलीभीत जालौन ललितपुर महोबा ललितपुर चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर प्रतापगढ़ सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी संत कबीर दास नगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़ मऊ बलिया बहराइच लखीमपुर खीरी में भी तापमान कम रहेगा।
देवरिया गोरखपुर संत कबीर नगर, बस्ती, एटा, कुशीनगर, कन्नौज, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर. गोंडा. बलरामपुर. श्रावस्ती, सीतापुर. हरदोई. फर्रुखाबाद. अयोध्या. शामली में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।