अगले चार दिन यूपी में बारिश का येलो अलर्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 28, 2020
MP Weather Update

 

लखनऊ: मानसून की दस्तक के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौरे जारी है। मंगलवार को जारी ओउसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक़ पूरे उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते बारिश की संभावना जताई है। इसमें पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड और तराई के जिले शामिल हैं। लखनऊ के आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ आगरा, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जिले के आसपास कुछ घंटों में बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। यही वजह है कि 28 से 31 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में पहले ही पानी भरा हुआ है वहां और बरसात होने से समस्या और गंभीर हो सकती है। बाराबंकी सहित तराई के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।