कोरोना को मात देगा योगी सरकार का प्लान ‘वीकेंड लॉकडाउन’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 12, 2020
yogi adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सरकार ने इससे निपटने के लिए नया प्लान तैयार किया है। कोरोना से निपटने के लिए योगी सरकार ने ‘वीकेंड लॉकडाउन’ का प्लान तैयार किया है। अब उत्तर प्रदेश में हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा यानि शनिवार और रविवार को बाजार-दफ्तर बंद रहेंगे।

कोरोना को हराने के लिए अब प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है। माना जा रहा है कि आज ही कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।

मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह प्लान लंबा चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दे दिए थे।

बताया जा रहा है कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया था। यूपी से पहले कर्नाटक सरकार भी वीकेंड लॉकडाउन का फॉर्मूला अपना रही है, कर्नाटक सरकार भी पहले ही वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर चुकी है।