श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने घोषणा की है कि 11 से 25 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
कांवड़ यात्रा मार्गों का किया निरीक्षण

मंत्री ने बुधवार को कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया और बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ मार्ग पर स्थित अधिकांश मांस की दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं और इन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
कपिल मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि “दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों ने यह तय किया है कि यात्रा मार्ग पर कोई भी मांस की दुकान नहीं खुलेगी और इस पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और धार्मिक सौहार्द बना रहे।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे ये नेता
निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक अजय महावर, तिलक राम गुप्ता, अनिल शर्मा, प्रद्युम्न राजपूत और संजय गोयल भी उनके साथ मौजूद थे। कांवड़ मार्ग की तैयारियों की समीक्षा अप्सरा बॉर्डर से लेकर करोल बाग तक की गई।