Ukraine vs Russia: हिंदुस्तानी छात्रों को लेने के लिए सिंधिया पहुंचे बुखारेस्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 2, 2022

यूक्रेन और रूस (Ukraine vs Russia) के बीच युद्ध लगातार जारी है. दोनों देश एक दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे सभी भारतियों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. यूक्रेन से अब तक छह फ्लाइट्स भारत वापसी कर चुकी है. जानकारी के अनुसार, इस तीसरी फ्लाइट में करीब 240 भारतीय मौजूद थे.

यह भी पढ़े – MP News: बदल जाएगी वन विहार की सूरत, देख सकेंगे सूर्यास्त के नजारे

हाल ही की ख़बरों के अनुसार, यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों से मिलने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारेस्ट पहुंचे. छात्रों से मुलाकात के दौरान सिंधिया ने कहा कि, “चिंता मत करो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आया हूं.

यह भी पढ़े – Bhopal News: राजधानी के आसमान में लोगों ने पहली बार लिया स्काय डाइविंग का आनंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रूस की सेना ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में मंगलवार को भारी मात्रा में तोप के गोले बरसाए गए. जिसमें खारकीव में धमाकों के बीच एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोलीबारी में इस छात्र की मौत हुई. छात्र की उम्र 21 साल थी. यह कर्नाटक का रहने वाला था.