MP News: बदल जाएगी वन विहार की सूरत, देख सकेंगे सूर्यास्त के नजारे

Share on:

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित वन विहार नेशनल पार्क की सूरत जल्द ही बदलने की  तैयारी हो रही है। यहां न केवल स्काई वॉक बनाया जाएगा वहीं टूरिस्ट भी सूर्यास्त के नजारे देखने का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा जानवरों के लिए बाड़े व पार्किंग भी बनाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

4 करोड़ होंगे खर्च

भोपाल में वन विहार नेशनल पार्क बीचों बीच स्थित है तथा यहां हर दिन ही टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है। इसे अब चार करोड़ रूपए से संवारने का काम होना है। अभी प्लान तैयार किया गया है और मंजूरी मिलने के बाद से ही कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष भर में इस पार्क में करीब 6 लाख से अधिक टूरिस्ट घूमने के लिए आते है तथा बाड़े व खुले में एक हजार से अधिक जानवर घूमते रहते है, जिन्हें देखकर टूरिस्ट आनंद प्राप्त करते है।

ऐसे देख सकेंगे सूर्यास्त

स्काई वॉक बनने के बाद यहां आने वाले टूरिस्ट करीब पचास फीट की उॅंचाई से सूर्यास्त का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा अभी यहां बड़े तालाब की कलकल बहती लहरों के बीच सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए टूरिस्ट शाम के समय जमा रहते है। जिस स्थान पर अभी लेपर्ड के बाड़े के पास प्राकृतिक व मनोरम स्थान है, इसके पास ही स्काई वॉक बनाया जाएगा।

ओर पास से देखेंगे जानवरों को

अभी जिस स्थिति में जानवरों के बाड़े नेशनल पार्क में है, उसमें टूरिस्ट जानवरों को  दूर से ही देख सकते है लेकिन चार करोड़ खर्च करने के बाद बाड़े भी संवारे जाएंगे और इसके बाद टूरिस्ट जानवरों को करीब से भी देख सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्क में जितने भी जानवरों के बाड़े है वहां जानवरों के बारे में जानकारी भी लिखी जाएगी ताकि टूरिस्ट जानवरों के बारे में जान सके।