MP

उज्जैन: शिप्रा नदी उफान पर, सेल्फी के चक्कर में लोग दुर्घटना को दे रहे न्योता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2021

उज्जैन। देश में मोनसून दस्तक दे चूका है जिसके चलते अब कई राज्यों में मानो आसमान से तबाही बरस रही हो। महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश की वजह से नदिया उफान पर आ गई है और सड़कें सैलाब में तब्दील हो गए है। एक ओर जहां भारी बारिश के चलते पूरा जिला जलमग्न हो रहा है वहीं दूसरी ओर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। दरअसल, ताजा तस्वीर सामने आई मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से जहां पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश ने सभी व्यवस्था ढप्प कर दी है।

उज्जैन: शिप्रा नदी उफान पर, सेल्फी के चक्कर में लोग दुर्घटना को दे रहे न्योता

उज्जैन: शिप्रा नदी उफान पर, सेल्फी के चक्कर में लोग दुर्घटना को दे रहे न्योता

साथ ही उज्जैन में इस बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। घाट पर बने कई मंदिर जलमग्न हो चुके है लेकिन इन सब के बीच लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। बारिश में सेल्फी का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। लोग बारिश के बीच जा जा कर सेल्फी लेते नजर आ रहे है जिसकी वजह से लोग खुद ही दुर्घटना को न्योता दे रहे है। वहीं पुलिस-प्रसाशन भी न लोगों को रोक का रहा है और न ही उनके पास दुर्घटना से बचने के लिए कोई तैयारी है। साथ ही इस दौरान नगर निगम और पुलिस के कर्मचारी नदारद रहे।

उज्जैन: शिप्रा नदी उफान पर, सेल्फी के चक्कर में लोग दुर्घटना को दे रहे न्योता