Ujjain News: हल्की बारिश से उफान पर आई शिप्रा, कई मंदिर हुए जलमग्न

उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में अच्छी बारिश के संकेत के बावजूद भी अच्छा पानी नहीं गिरा। इस वजह से यहां पानी की व्यवस्था काफी ज्यादा बिगड़ गई। लेकिन आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की वजह से शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

बताया जा रहा है कि रामघाट स्थित कई बड़े छोटे मंदिर जलमग्न दिखाई दिए। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए होमगार्ड के सैनिक लगा दिए गए हैं। बता दे, शिप्रा नदी पर बना छोटा पुल पानी में डूब गया है। जिसे दोनों ओर से बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, समय पर आए मानसून के बाद भी मौसम की बेरुखी ऐसी रही कि तीन महीने की बारिश में भी कोटा पूरा नहीं हो पाया। बारिश की वजह से इस बार सोयाबीन की फसल पर इसका सीधा असर पड़ा है।

कहा जा रहा है कि सितंबर में जो बारिश होगी, उससे कोटा पूरा हो जाएगा। दरअसल, उज्जैन में सामान्य बारिश का औसत आंकड़ा 35 इंच है। ऐसे में इस बार जून, जुलाई और अगस्त में अब तक 18.3 इंच बारिश हुई है।

 

related News