MP

Ujjain News: एक्टर आयुष्मान खुराना पहुंचे उज्‍जैन, पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल के किए दर्शन, माँगा आशीर्वाद

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 24, 2024

बॉलीवुड के नामी एक्टर आयुष्मान खुराना आज सुबह उज्‍जैन पहुंचे और यहां उन्होंने प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में शिवलिंग के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें भी शेयर कीं।

उज्जैन में उन्हें कैजुअल पीली टी-शर्ट में देखा गया है। इस दौरान उन्हें देवता की पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद मांगा। उनके माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष की माला भी देखी गई है। बता दें कि वह एक्‍ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा गए थे। गोवा से वापस आने के बाद वह उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए।