‘टूलकिट’ पर ट्वीट करना संबित पात्रा को पड़ा भारी, ट्विटर ने लिया बड़ा एक्शन!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 21, 2021
sambit patra

हाल ही में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा कथित टूलकिट को लेकर कई टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब ट्विटर ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद ट्विटर ने सख्त कदम उठाते हुए संबित पात्रा के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताया है, यानी ये दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.


जानकारी के अनुसार, इस ट्वीट में एक कागज़ शेयर किया गया, जिसमें कांग्रेस का लेटरहैड था और सोशल मीडिया पर किस तरह ट्वीट और जानकारी साझा करनी है, उसके बारे में बताया गया था. बता दें कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार, अगर किसी जानकारी जो आपने ट्वीट की है, उसका सोर्स सटीक नहीं है और उपलब्ध जानकारी भी गलत है तो ‘मैनिपुलेटेड’ का लेबल लगाया जाता है.