तुर्की और ग्रीस में आये भूकंप के तेज झटके, 7.0 आंकी गई तीव्रता, कई इमारतें धराशायी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 30, 2020

नई दिल्ली। ग्रीस और तुर्की में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए है। बता दे कि, अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। वही, तुर्की के आपदा और आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था।

साथ ही, यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि, शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। जिसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। समुद्र में आए भूकंप की वजह से पानी शहरी इलाकों में आ गया।

वही, भूकंप से अब तक चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। साथ ही, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री का कहना कि, दुर्भाग्य से इज़मिर में भूकंप से हमारे 4 नागरिकों की मौत हो गई। भूकंप से कुल 120 लोग प्रभावित हुए हैं। एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। हम इज़मीर के लोगों के साथ हैं।

बता दे कि, भूंकप के झटके पूर्वी यूनान के प्रायद्वीपों में भी महसूस किये गए है। इसके साथ ही राजधानी एथेंस में भी लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किये। वही, यूनान की मीडिया ने कहा कि, भूकंप के दौरान सामोस और अन्य प्रायद्वीपों के निवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर भागे, और साथ ही, चट्टान गिरने की खबर भी सामने आयी है।