MP में तबादले का दौर जारी, आबकारी विभाग के अफसरों का हुआ ट्रांसफर

प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने से पहले एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखा गया है। आज शुक्रवार यानी 15 मार्च को प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मोहन सरकार के द्वारा आज प्रदेश में आबकारी विभाग में कई अधिकारियों का फेरबदल किया है।

सरकार के इस फैसले में कई सहायक आबकारी आयुक्त और जिला अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसे लेकर वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी किए है। बता दें कि सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी का देवास से उज्जैन ट्रांसफर कर दिया गया है।

मधु सिंह भयडिया को ग्वालियर मुख्यालय में प्रभारी आयुक्त आबकारी बनाया गया है। वहीं सहायक आबकारी आयुक्त नीरज श्रीवास्तव को प्रभारी आयुक्त आबकारी राज्य स्तरीय उड़न दस्ता भोपाल ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का ट्रांसफर अलीराजपुर कर दिया गया है।