जीरो वेस्ट के लिये घर-घर जाकर दे रहे है होम कम्पोस्टिंग का प्रशिक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

इन्दौर, दिनांक 13 अगस्त 2020। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के वार्ड 73 को जीरो वेस्ट बनाने के लिये अभियान चलाया गया है, इस अभियान के तहत आज वार्ड 73 के विभिन्न क्षेत्रो में निगम व एनजीओ संस्था बेसिक्स के प्रतिनिधिगणो द्वारा रहवासियो को मस्जिद एवं अन्य को घर-घर जाकर होम कम्पोस्टिंग के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया एवं होम कम्पोस्टिंग बिन का वितरण भी किया गया। निगम के सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा व संस्था बेसिक्स के राहुल नागर, कबीर खान, अंकुश गुर्जर, इन्द्रजीत, जितेन्द्र घारू, कुलदीपक, अदनान जामली व अन्य द्वारा वार्ड 73 में रहवासियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जीरो वेस्ट के लिये घर-घर जाकर दे रहे है होम कम्पोस्टिंग का प्रशिक्षण

संस्था बेसिक्स के श्रीगोपाल जगताप ने बताया कि झोन 15, वार्ड 73 को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने के संकल्प को पुरा करने के लिये दाउदी बोहरा समाज के पब्लिक रिलेशन आफिस के प्रोजेक्ट राइज के अंतर्गत इंदौर पीआर टीम को कोऑर्डिनेटर खुजेमा पेटिवाला एवं असिस्टेंट काॅडिनेटर अम्मार फहीम के साथ में टीम बेसिक्स के प्रतिनिधियों द्वारा सैफी नगर मस्जिद में सैफी नगर के असिस्टेंट आमिल साहेब शेख अदनान भाई की उपस्थिति में बैठक ली गई। बैठक में जनाब आमिल साहेब के द्वारा उनके हर 10 घर पर एक मेम्बर नियुक्त है उन सभी को होम कम्पोस्टिंग के बारे में अवगत कराया गया तथा टीम बेसिक्स के द्वारा 4 टीम में अपने मेम्बरो के साथ में घर-घर जाकर होम कम्पोस्टिंग बिन का वितरण किया गया। साथ ही रहवासियो को डाॅ. सैयदना साहब की मंशा मुताबिक इस जीरो वेस्ट के संकल्प को पुरा करने के लिये कार्य किया जा रहा है। रहवासियो को अपने घरो से निकलने वाले गीले कचरे से घरो में ही खाद का निर्माण कैसे किया जावे, इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जीरो वेस्ट के लिये घर-घर जाकर दे रहे है होम कम्पोस्टिंग का प्रशिक्षण